मुरम की अवैध खुदाई करते पकड़े गया आरोपीःप्रेशर मशीन और टेक्टर जप्त

जबलपुर, यशभारत। मुरम की अवैध करते हुए खमरिया पुलिस ने एक आरोपी और प्रेशर -एक टेक्टर जप्त किया है।
थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि सूचना मिली कि अमझर में गंगा ढाबा के आगे मेन रोड से वायें तरफ 200 मीटर की दूरी में कोई अवैध रूप से उत्खनन कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक ट्रैक्टर में प्रेशर के माध्यम से कुछ व्यक्ति खुदाई करते हुये दिखे तथा एक नीले रंग का ट्रैक्टर जिसमें ट्राली लगी हुयी थी लोडिंग हेतु खड़ा था प्रेशर वाला आईसर ट्रैक्टर का चालक एवं प्रेशर मशीन से खुदाई करने वाला भाग गया, मौके पर एक व्यक्ति को पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरपुर बताया मुरूम खोदने के संबंध में अनुमति पूछने पर कोई अनुमति नही होना बताया, अवैध उत्खनन करते पाये जाने से सोनाली ट्रैक्टर बिना नम्बर को मय ट्राली के एवं प्रेशर से खुदाई करने वाला आईसर ट्रैक्टर , पेशर से खुदाई करने वाली मशीन एवं मुरूम खोदने के औजार जप्त करते हुये आरोपी नरेन्द्र यादव के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4ध्21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।