मिट्टी के तेल की मालिश करा रहे वृद्ध को बीड़ी पीना पड़ा महंगा : आग लगने से दर्दनाक मौत

जबलपुर, यशभारत। संजीवनीनगर के परसवाड़ा कालोनी में मालिश कराना एक वृद्ध को उस वक्त महंगा पड़ गया जब मालिश के दौरान बाडी जलाते समय भड़की आग से वृद्ध बुरी तरह जल गया। जिसे तत्काल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलोज में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मिथलेश विश्वकर्मा 35 वर्ष निवासी परसवाड़ा कालोनी थाना संजीवनीनगर ने सूचना दी कि उसके साथ उसके पिता, माँ सुनीता विश्वकर्मा, पत्नी शालनी विश्वकर्मा, रहते है। उसके पिता वर्ष 2018 से लकवा से ग्रसित थे जिनका इलाज मेडीकल मे चल रहा था जो चलने फि रने में असमर्थ थे । मॉं काम में चली गई थी वह सो रहा था। तभी पिताजी मिट्टी का तेल और सरसो का तेल मिलाकर मालिस करते समय बीड़ी पीने के लिये माचिस जलाई। जिससे आग लगने के कारण घुटने के ऊपर पेट, पीठ में जल गये थे जिन्हें उपचार हेतु मेडीकल कालेज जबलपुर में भर्ती किया था । इलाज के दौरान पिता तुलाराम विश्वकर्मा 60 वर्ष मृत्यु हो गयी है शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।