महिलाओं के साथ बदसलूकी करना वाला शिक्षक निलंबितः महिला आपरेटर- वेक्सिनेटर के साथ की थी अश्लील हरकतें

जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट में कमरा नंबर 36 कार्यरत महिला आपरेटर और वेक्सिनेटर से अश्लील हरकते करना शिक्षक को महंगा पड़ गया। जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षको को निलंबित कर दिया है।
मालूम हो कि बीते दिनों कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 36 में घंसौर स्कूल के शिक्षक दिलीप सिंह ठाकुर ने महिला आपरेटर- वेक्सिनेटर के साथ गंदी-गंदी हरकतें कर नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी थी। शिक्षक की हरकतों से परेशान दोनों महिला कर्मी ने ओमती थाना पहंुचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षक दिलीप सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया।
7 साल से गायब था स्कूल
महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाला शिक्षक पहले से ही विवादों में रहा। शिक्षा विभाग की इस शिक्षक ने पहले भी किरकिरी कराई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक 7 साल स्कूल से गायब था जब इसे नौकरी निकाले जाने की कार्रवाई हुई थी शिक्षक एकाएक विभागीय अधिकारियों के सामने पेश हो गया।
शराब के नशे में धुत्त था शिक्षक
बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी की बात उजागर होने पर शिक्षक ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा मचाते हुए खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताया था। कलेक्ट्रेट में मौजूद लोगों की माने तो शिक्षक शराब के नशे में धुत्त था और इसी वजह से वह हंगामा कर रहा था। शिक्षक निलंबन अवधि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच रहेगा।