मध्य प्रदेशराज्य
मनुष्य के जीवन में जाति होना चाहिए, जातिवाद नहीं : श्री कौशिक जी महाराज

ग्वालियर lग्वालियर में प्रसिद्ध कथा वाचक एवं गौ रक्षक पंडित श्री कौशिक जी महाराज ने कहा है कि देश के अंदर जाति होना चाहिए जातिवाद नहीं होना चाहिएl उन्होंने कहा कि आज समाज कट रहा है और देश जातियों में बंट रहा हैl इसलिए सब मिलकर देश को आगे बढ़ाकर लेकर जाएं उन्होंने कहा कि दुश्मन छाती तानकर सामने खड़ा है उसको भी जवाब दें….पूरी दुनिया में पहली बार हुआ है जो भारत ने किया है इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया गयाl
आज से पहले इस प्रकार का ऑपरेशन नहीं किया गयाl उन्होंने कहा कि ब्राह्मण की पुत्री का विवाह ब्राह्मण के साथ ही होना चाहिए क्षत्रिय पुत्री का विवाह क्षत्रिय के साथ होना चाहिए वैश्य पुत्री का विवाह वैश्य समाज में होना चाहिएl वहीं अनुसूचित जाति जनजाति का विवाह उनके ही समाज में होना चाहिएl जिससे समाज जीवित रह सके , उन्होंने कहा जैसे और योजनाओं के लिए प्रदेश और केंद्र द्वारा पैसा दिया जा रहा है इसी प्रकार गौ माता की रक्षा के लिए भी कोई योजना भारत सरकार को बनानी चाहिए जिससे गौ रक्षा की जा सके।