मझगवां में पत्थर पटककर मजदूर की नृशंस हत्या : बाइक से लौट रहा था घर, रोड किनारे मिली रक्त रंजिश लाश
क्षेत्र में हड़कंप, मौके पर पहुंचा पुलिस दल


जबलपुर, यशभारत। मझगवां के सतधारा में आज रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोड किनारे बाइक सवार मजदूर की रक्त रंजिश लाश मिली। अज्ञात हत्यारों ने पत्थर पटक-पटक कर युवक की नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने जैसे ही शव को देखा तो सन्न रह गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आशीष चौधरी पिता नरोत्तम चौधरी 30 वर्ष देवरी सत्धारा का निवासी था। जो पिंटरई से मजदूरी कर घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते हमलावरों ने रोककर, युवक के सिर में पत्थर से दनादन वार कर, मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। आज सुबह जब परिजनों ने सदधारा रोड किनारे युवक का शव देखा तो चीख पड़े।
मौके पर पहुंचा अमला
युवक की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। मौके पर एफएसएल , डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल पहुंचा है। जो बारीकी से मामले की पड़ताल कर रहा है।
पास में ही पड़ा है पत्थर
युवक के शव के पास लहूलुहान पत्थर पुलिस को मौके से बरामद हुआ है। वहीं पास में ही युवक की बाइक खड़ी हुई है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों के कथन ले रही है। फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच जारी है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।