भेड़ाघाट में परिक्रमा की शूटिंग : कैमरा, एक्शन लाइट की अनुगूंज

जबलपुर, यशभारत। सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के लिए विख्यात पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आज फिर कैमरा, एक्शन लाइट की अनुगूंज गूंजी। इस बार मशहूर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शूटिंग की। उन पर कई प्रणय और एक्शन दृश्य फिल्माए गए। हाल ही में राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म रिटर्न टिकट की यहां और पायली में शूटिंग की थी। अब चित्रांगदा सिंह सहित अन्य कलाकारों पर भेड़ाघाट-धुआंधार की लोकेशन पर दृश्य फिल्माए गए।
गौतम घोष का निर्देशन आज हुई शूिटंग परिक्रमा फिल्म के लिए की गई। जानकारी देते हुए फिल्म यूनिट से जुड़े विकास पांडे ने बताया कि निर्देशक गौतम घोष के निर्देशन में भेड़ाघाट, धुआंधार, स्वर्गद्वारी के खूब सूरत लोकेशन कैमरे में कैद की गई। घोष ने अपनी फिल्म कंपनी लाइन प्रोडक्शन के तहत पिछले माह यहां की लोकेशन देखी थी। मोबाइल से रिकार्ड यहां के सीन जब बड़ी स्क्री पर देखे गए तो परिक्रमा फिल्म की यहां शूटिंग करने की भूमिका बनी।