जबलपुरमध्य प्रदेश
भू-माफिया नजर अली के खिलाफ मामला कायम : बेसकीमती जमीन में कब्जा कर बना लिया था गोडाउन

जबलपुर , यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत बेसकीमती जमीन पर गोडाउन बनाकर अतिक्रमणकरने वाले वाले भू-माफिया नजर अली के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोहलपुर में खसरा नंबर 256 में अवैध अतिक्रमण कर गोडाउन बनाकर उसका उपयोग करने वाले नजर अली के खिलाफ 447 के तहत मामला कायम किया गया है। प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में उक्त अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला कर जमीदोज कर दिया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।