जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया वार पर प्रभारी मंत्री का बयान: राज्य परिषद की बैठक में उठेगा मुद्दा, चर्चा होगी …. देखे.. वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रात्यारोप का मामला प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव तक पहुंच गया है। शहर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने नेताओं के वार पर बयान जारी करते हुए कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है राज्य परिषद की बैठक से लेकर संस्थावार और संगठन की बैठक में चर्चा होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर जीत-हार का ठीकरा फोडऩा मेेरे हिसाब से ठीक नहीं है। उन्होंने जबलपुर महापौर की हार के सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि भाजपा के नगर पालिका, परिषद सहित पार्षद बड़ी संख्या में जीते हैं। भाजपा का वोट प्रतिशत भी मजबूत हुआ है। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, विधायक सुशील कुमार इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी सहित अन्य कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
