जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन सामने आई लापरवाही: गोरखपुर थाना पर नहीं पहुंचे कलेक्टर के प्रतिनिधि

जबलपुर यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा महाकुंभ का आगाज 12वीं के अंग्रेजी के पेपर के साथ गुरुवार आज से शुरू हो गया है। परीक्षा के पहले ही दिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही सामने आई दरअसल प्रत्येक थाने पर कलेक्टर की प्रतिनिधि पहुंचने पर ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र केंद्रों तक पहुंचाने थे। परंतु गोरखपुर थाने पर कलेक्टर का प्रतिनिधि काफी देर बाद पहुंचा जिसके बाद गोरखपुर क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र समय से लेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट परीक्षा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर थाने से कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए जाने हैं लेकिन कलेक्टर का प्रतिनिधि देर तक नहीं पहुंचा है। जानकारी लगने के बाद कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने कलेक्टर प्रतिनिधि से दूरभाष में चर्चा करनी चाहिए परंतु किसी ने फोन रिसीव नहीं किया काफी देर बाद कलेक्टर के प्रतिनिधि गोरखपुर थाने पहुंचा जिसके बाद प्रश्न पत्र केंद्र पहुंचाए गए।
12वीं अंग्रेजी के परचे साथ शुरू हुई बोर्ड परीक्षा
गुरुवार आज शहर के परीक्षा केंद्रों में 12वीं अंग्रेजी का पर्चा आयोजित होने के साथ बोर्ड परीक्षा महाकुंभ का आगाज हो गया है परीक्षा केंद्रों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं जिला शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई छात्रों को सैनिटाइजर सहित मास्क लगाने हिदायत कमरों में पहुंचने की पहली शिक्षकों द्वारा दी गई।
