जबलपुरमध्य प्रदेश
बेटे को खाना देने पर मां से की जमकर मारपीट : पति कर रहा प्रताडि़त, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। रांझी के बजरंगनगर में बेटे को खाना देने पर मां के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की गुहार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि उम्र 33 वर्षीय पीडि़ता निवासी बजरंगनगर ने बताया कि उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पहले विपिन सेन से हुयी थी । शादी के कुछ समय बाद से पति उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा था । लेकिन परिवार न टूटे इसलिये अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की थी। उसका बेेटा स्कूल से घर आया तो वह बेटे को खाना देने लगी । उसी समय पति आकर उसके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट कर, जान से मारने की धमकी दे रहा है।
