बीमारी से हार गया आरक्षक का पिता : मालगाड़ी के डिब्बे में किया सुसाइड
- जीआरपी पड़ताल में जुटी

जबलपुर, यशभारत । पश्चिम मध्य रेल के सिंगरौली रेल खंड के अंतर्गत आने वाले गोंदावली स्टेशन में मालगाड़ी के खाली डिब्बे में 45 वर्षीय अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को दी गई। प्रारंभिक जांच में शव के पास मिले सुसाइड नोट में गंभीर बीमारी का जिक्र है। मृतक ने लिखा है कि वह अब जीना नहीं चाहता। जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक गुना जिले के जमनेर थाने का रहने वाला है। उसका बेटा जामनेर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं, जीआरपी के अनुसार मृतक 3 फ रवरी को अपने घर में बिना किसी को बताए निकला हुआ था। परिजनों द्वारा उसकी काफ ी तलाश की गई किंतु जब उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा तो पीडि़त पक्ष द्वारा जामनेर थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जीआरपी ने बताया कि कोटा से चलकर गोंदावाली स्टेशन पहुंची मालगाड़ी के टीएनएस 50 में एक लाश मिली थी। जीआरपी को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह करीब 15 साल से किसी गंभीर बीमारी से परेशान था जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया है । जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।