बीजेपी विधि प्रकोष्ठ सह संयोजकों की घोषणाः जबलपुर से अजय पटेल को जिम्मेदारी मिली
भोपाल . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद (Member of parliament) विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी ने मंगलवार (Tuesday) को प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकों और पदाधिकारियों की घोषणा की है. प्रदेश सह संयोजकों में आनंद बरूआ चंबल, दिलीप अवस्थी ग्वालियर (Gwalior), रोशन कुर्मी सागर, रघुवंश प्रताप सिंह रीवा, चन्द्रेश द्विवेदी शहडोल, अजय पटेल जबलपुर (Jabalpur) , पंकज चौरे नर्मदापुरम, अशोक विश्वकर्मा भोपाल (Bhopal) , देवेन्द्र यादव इंदौर, विवेक शर्मा उज्जैन शामिल है. इसी प्रकार योगेश जायसवाल कार्यालय मंत्री, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह सोशल मीडिया (Media) प्रभारी एवं गोविन्द सिंह बैस को सह सोशल मीडिया (Media) प्रभारी मनोनीत किया है. अजय पटेल की नियुक्ति पर संजय साहू, लखन पटेल, वंदना आनंद, संदीप पटेल, मोनू दुबे, मालती श्याम,अनिल तिवारी, ओमनारायण,दिलीप यादव, अजीत यादव, लोकेशपुरी,रविशंकर यादव, प्रमोट पटेल, शिव पटेल आदि ने बधाई प्रेषित की है।