जबलपुरमध्य प्रदेश
बारात में जा रहे बाइक सवार को लोडिंग वाहन ने रौंदा : युवक की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

जबलपुर, यशभारत। उखरी चौकी अंतर्गत दरमियानी रात एक बेकाबू लोडिंग वाहन ने बरात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को रौंद दिया। जिसके चलते युवक की तडफ़ते हुए दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
मेडिकल पीएम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि रंजीत चौधरी 20 साल पिता बेलन चौधरी, परसवारे से करमेता बारात में शामिल होने जा रहा था। तभी उखरी चौराहे पर विपरीत दिखा से आ रहे लोडिंग वाहन ने रंजीत को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में रंजीत के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।