SPMCHP231-2 Image
मध्य प्रदेश

बाघ हुआ खूंखार : युवकों पर किया हमला, 1 की मौत, 2 घायल 

बांधवगढ़ बफर जोन के पास घटना, घायलों का इलाज जारी

 

कटनी/बरही, यशभारत। बांधवगढढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र से लगे पतौर कोर क्षेत्र में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एक ही दिन में जिले के अंदर बाघ के हमले की तीन घटनाएं होने से विभाग में खलबली मची हुई है।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र से लगे पतौर कोर क्षेत्र में बाघ के हमले से 45 वर्षीय घिन्नू सिंह की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घटनाओं में घायल हुए ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पिछले साल मार्च से लेकर अब तक बांधवगढ़ क्षेत्र में बाघों के हमले से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बाघों के लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। गत दिवस उमरिया जिले में एक ही दिन में तीन जगह बाघ के हमले की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। बताया जाता है कि बांधवगढ़ में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। बाघों को रहने और भोजन के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने से बाघ शिकार के लिए गाँव की तरफ पलायन कर रहे है। यही वजह है कि बाघ द्वारा इंसानों पर हमला करने की घटनाएं बढ़ी हैं।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image