बाइकर्स गैंग का आतंक : युवक को बेरहमी से पीटा, फोटो खींचते ही बाइक छोड़कर भागे, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। पनागर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोड किनारे बैठे युवक को बेरहमी से पीट दिया। जब राहगीरों ने विरोध करते हुए उनकी फोटो खींची तो आरोपी बाइक छोड़कर, सिर में पैर रखकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दजऱ् कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने बताया की थाना क्षेत्र निवासी सुदर्शन पटेल ने रिपोर्ट दजऱ् कराई की वह आकांशा गैस वितरण कंपनी में गैस बांटने का काम करता है। बीती रात वह पारस ढाबा के पास रोड किनारे बैठकर शराब पी रहा था। उसी दौरान वहां बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 8167 से तीन युवक आये और बेवजह गाली गलौच कर उसे पटक पटक कर पीटने लगे। सुदर्शन की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए और बीच बचाओ कर बदमाशों की फ ोटो खींच ली। जिससे तीनो डर गए और अपनी बाइक वही छोड़कर भाग गए। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।