जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में युवक को सर्प ने डसा : तडफ़ते हुए विक्टोरिया में तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। बरेला के वार्ड नम्बर 8 में देर रात खान खाकर सो रहे युवक को सर्प ने डस लिया। युवक के शोर मचाने पर परिवाजनों ने देखा तो सर्प कमरे से बाहर निकल रहा था। जिसके बाद युवक को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां तडफ़ते हुए युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भगवानदास वंशकार 59 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 बरेला ने पुलिस को बताया कि भतीजा बालकिशन वंशकार के बेटे संजू वंशकार 24 वर्ष को घर में सोते समय सर्प ने काट लिया था । सर्प को जाते हुये सभी लोगों ने देखा था । संजू को इलाज हेतु विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान आज संजू की मृत्यु हो गयी है, सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।