बरेला के धनपुरी में खेत की मेड में मिली युवक की लाश : क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर यश भारत |थाना बरेला अंतर्गत धनपुरी में रोड किनारे खेत की मेड में एक युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की तो पता चला कि युवक ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर मौत को गले लगा लिया है हालांकि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लिहाजा पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है|
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि देवीदीन पटैल 40 वर्ष निवासी देवरी पटपरा ने बताया ग्राम धनपुरी से काम करके घर लौट रहा था तभी गांव के मोहन साहू ने उसे फोन पर बताया कि आपका छोटा भाई फूलचंद खेत की मेड़ में पड़ा हुुआ है उसने खेत जाकर देखा भाई फूलचंद पटैल 35 वर्ष मृत पड़ा था मृत्यु कोई जहरीली वस्तु निगल लेने से मौत होना प्रतीत हो रहा है सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।