बरगी में रेत माफिया पर कार्रवाई: हाईवा जप्त; एक आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत| थाना बेलखेड़ा अंतर्गत नर्मदा घाट से रेत चोरी कर अवैध परिवहन करते हुए एक हाईवा को जप्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है |
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बेलखेड़ा विजय अम्भोरे ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम कूड़ाकला नर्मदा घाट से अवैध रेत का उत्खन्न कर एक हाईवा में चोरी से परिवहन किया जा रहा है सूचना पर राजमार्ग ग्राम गुंदरई तिराहे पर दबिश दी गई जहां हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6405 आते दिखा जिसे रोककर चैक करने पर रेत लोड होना पाई गयी चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी का बताया जिससे हाईवा मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक मीनूराम मरकाम, आरक्षक सुनील कुर्राम, मनोहर सिंह लोधी की सराहनीय भूमिका रही।