जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी बांध में मां-बेटे की बनी जल समाधि : सीढिय़ों से पैर फिसलने के बाद नदी में समाए, क्षेत्र में हड़कंप


जबलपुर, यशभारत। बरगी बांध के सामने पुलघाट में सीढिय़ों पर नहाते समय आज गुरुवार को मां और उसके 9 वर्षीय बेटे की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, पड़ताल कर रही है। तो वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हैै।
जानकारी अनुसार 32 वर्षीय महिला क्रांति बाई व 9 वर्षीय पुत्र मोहित पटेल अचानक पैर फिसलने से पानी मे गिर गए और थोड़ी देर बाद ही डूबने से उनकी मौत हो गयी । दोनों बरगी नगर के निवासी लछमन पटेल के परिवार से है , व नहाने के लिए पुल घाट आये थे , खबर मिलते ही बरगी थाने से पुलिस बल पहुंचा और मां व बेटे केे उतराते हुए शवों को रेस्क्यू कर, कब्जे में लेते हुए पीएम के भेज दिया है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।