बमकांड का इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे : चाकू के साथ दबोचा

जबलपुर, यशभारत। घमापुर में बमकांड के इनामी आरोपी को पुलिस ने दरमियानी रात छोटे पाटबाबा क्षेत्र में चाकू के साथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले कायम है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाने में आभा पटैल निवासी शीतलामाई ने पुलिस को बताया कि उसके घर में बम फेककर दहशत फैलाई गई। घटना के बाद पीडि़त परिजन डरे-सहमे थे। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया था।
आदतन अपराधी है आरोपी
पड़ताल के दौरान पुलिस ने सीसीटीन्ही फु टेज के आधार पर आरोपी बाबिल कुचंबधिया, अंशुल कोरी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा आरोपी अभिनव यादव निवासी ललित कॉलोनी का घटना के बाद से फरार हो गया था , जो आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 1000 की घोषणा की गई थी। पुलिस ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलि. अधीक्षक उत्तर व सीएसपी रांझी के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी अभिनव यादव निवासी ललित कॉलोनी थाना बेलबाग को छोटे पाटबाबा क्षेत्र में अवैध हथियार चाकू के साथ पकड़ा गया। जिसके खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना बेलबाग में पूर्व से 4 आपराधिक प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किये गये है।