बदमाश को सजा-ए-मौत देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा : घरों में घुसकर करता था मृतक चोरी

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में निगरानी बदमाश की पीट-पीट कर हत्या करने वाले ग्रामीणों पर दो दिन बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, चार आरोपियों को दबोच लिया हैै। पुलिस की मानें तो वारदात मेें अनेक लोगों का हाथ था, जिसके चलते अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार सिहोरा के तलाड़ गांव में दो दिन पहले थाने का निगरानी बदमाश नांदघाट निवासी राजेश उर्फ गुड्डू कोल (29) चोरी की नीयत से किसी के घर में घुसा था। इससे पहले वह दो-तीन घरों में चोरी कर चुका था। आखिरी घर में चोरी के दौरान घरवालों को पता चल गया। उसे पकड़ लिया, लेकिन वह धक्का देकर भागने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग भी घेर लिए। गुस्साए ग्रामीणों ने राजेश को घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। उसके एक खाली प्लाट में उसी तरह छोड़ दिया। सुबह 7 बजे डायल-100 पर सूचना दी कि एक युवक उनके गांव में बेहोशी की हालत में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई थी।
अन्य की तलाश जारी
थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया कि मामले में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, चार आरोपियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।