
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद और पार्टी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने रविवार को तृणमूल की सदस्यता ले ली है। उन्होंने आज TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की। अर्जुन का तृणमूल में जाना इसलिए भी अहम है, क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था।
सिंह 2019 चुनाव से पहले भाजपा में आए थे और बैरकपुर से सांसद बने थे। वह जूट मिल मामले में केंद्र के फैसले से नाराज चल रहे थे और हाईकमान का आज सुबह से फोन नहीं उठा रहे थे।