प्रेम प्रसंग के चलते की थी युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में हड़कंप

सिवनी यश भारत:-जिले की आदेगांव पुलिस ने बीते दिवस हुए युवक के अंधे हत्याकांड का राजफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित रानू ऊर्फ मुस्ताक पुत्र रज्जाक बेग (30) तथा जाहिद पुत्र जफ्फार बेग (29) दोनों भरगा गांव निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने आज दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर की रात खेत में लगे गेहूं की सिंचाई करने गए 24 वर्षीय युवक फहीम पुत्र नवी खान की गला दबाकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। मृतक के दोस्त समीर ने परिवार के लोगों को मोबाइल पर सूचना देकर बताया था कि किसी अनजान नंबर से उसके पास आए फोन में फहीम से मारपीट की जानकारी दी गई थी। जब स्वजन मौके पर पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए थे जबकि फहीम की मौत हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एएएसपी जीडी शर्मा, एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी के निर्देशन में आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे व पुलिस दल ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने प्रार्थी नबी खान ऊर्फ नबीदात खान (55) भरगा गांव निवासी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी चचेरी बहन से युवक का प्रेम संबंध था जिसे समझाया गया था। लेकिन जब युवक नही माना तो उसकी हत्या कर दी गई। इस कार्रवाई में लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे, एसआई सौरभ तिवारी, पूजा चौकसे, एएसआई जीवन सूर्यवंशी, राजेश सक्सेना, रविन्द्र पटेल, रजनीकांत दुबे, महिला प्रधान आरक्षक सिराजो खान, सतीश ठाकुर, शैलेन्द्र परते, शुभम कुर्वेती व और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।