प्रशिक्षण के लिए 31 तक आवेदन आमंत्रित… पढ़े पूरी खबर

प
नरसिंहपुर यशभारत। जिले के युवाओं और उद्यमियों के लिए स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उद्यमिता विकास केन्द्र. सेडमैप भोपाल द्वारा अलग- अलग तीन ट्रेडों डिजीटल मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट तथा एक्सपोर्ट इम्पोर्ट प्रबंधन आदि में एक- एक सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 31 जनवरी तक नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर और दस्तावेज संलग्न कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। हय प्रशिक्षण महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में किया जायेगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक सेडमैप जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 40 वर्ष आयु के जिले में कृषि आधारित एवं अन्य उद्योग व्यवसाय में कार्यरत उद्यमी, व्यापारी उनके परिवार के सदस्य, प्रबंधकीय कार्य में कार्य करने वाले कर्मचारी और स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवा शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डिजीटल मार्केटिंग और आयात- निर्यात प्रबंधन ट्रेड के लिए बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा ब्रांड मैनेजमेंट ट्रेड के लिए आवेदक को कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक बैच में 30 आवेदकों का चयन किया जायेगा। प्रशिक्षण में शासन के नियम अनुसार 40 प्रतिशत अजा, अजजा के आवेदकों को स्थान आरक्षित रहेंगे। आवेदन जमा करने एवं व्सतृत जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक सेडमैप जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर में कार्यालयीन समय में और मोबाइल नम्बर 9977149453 पर सम्पर्क किया जा सकता