कटनीजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पूरी रात चली कांबिंग गश्त, 79 आरोपियों को दबोचा पुलिस ने 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

कटनी, यशभारत। एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर रविवार की रात 11 बजे पुलिस ने कांबिंग गश्त की। रात को घूमने वालों को रोककर पूछताछ की गई। बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों से पूरी डिटेल ली गई। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी गुंडा, बदमाश, फरार वारंटी सहित आपराधिक तत्वों की खोज खबर ली गई।

 

शहर के सभी थाना प्रभारियों ने रविवार की रात 11 बजे अपने क्षेत्र में गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी तथा अलग थानों के विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों सहित 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में कुछ साधारण मामलों के आरोपी तथा अन्य गंभीर मामलों के फरार आरोपी शामिल हैं। रात में संदिग्ध हालत में घूमने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक सीएसपी, एसडीओपी और थाना व चौकी प्रभारियों के साथ 208 से अधिक जवान सक्रिय रहे। इस दौरान 7 संदिग्धों पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। 22 स्थाई वारंटी व 45 वारंटी गिरफ्तार हुए। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 46 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। गुंडा चेकिंग 42, जिला बदर चेकिंग 2, निगरानी बदमाश 46, जेल रिहाई 7, आम्र्स एक्ट के तहत 2, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 43 चालान किए गए। इसी तरह धारा 110 सीआरपीसी के तहत 9 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button