पिता ने डांटा तो बेटा मुंबई से भागकर जा रहा था बनारस : कामायनी एक्सप्रेस में जीआरपी को मिला नाबालिक, किया परिजनों के सुपुर्द

जबलपुर यश भारत। घर में पिता ने किसी बात को लेकर अपने 11 वर्षीय बालक को डांट दिया जिससे वह नाराज होकर मुंबई की ठाडे रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां से वह बनारस जाने वाली गाड़ी कामायनी एक्सप्रेस में सवार हो गया, इधर जब नाबालिग काफी समय तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उन्होंने नाबालिक की तलाश शुरू की तलाश के बाद भी जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उनके द्वारा संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मैहर जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के पाटली पारा थाना ठाडे निवासी 11 वर्षीय आर्यन पिता संतोष ठाकुर विगत दिवस अपने घर में बिना किसी को बताए भागकर कामायनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर बनारस जा रहा था उक्त ट्रेन मैहर स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी द्वारा जब चेक किया जा रहा था तो उक्त नाबालिक जनरल कोच में संदिग्ध हालत में पाया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने पूरे मामले की जानकारी जीआरपी को दी जीआरपी ने मुंबई में उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई बाद में बनारस के रहने वाले नाबालिक के फू फ ा के सुपुर्द कर दिया गया उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीएसपी रविंद्र कुमार गौतम थाना प्रभारी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में मैहर जीआरपी के एएसआई एसपी गौतम प्रधान आरक्षक जय राम त्रिपाठी राजेंद्र शुक्ला एवं पपनेश कुमार द्वारा की गई।