जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक वर्ग की बेरोजगारी दूर करेगी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाः व्यापार शुरू करने के लिए 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का मिलेगा लोन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। देश में बेरोजगारी की समस्या से तो हर कोई अवगत है। ऐसे में नागरिक पढ़े-लिखे होने के पश्चात भी अपने घरो में बैठे हुए है। केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकारें सभी अपने राज्य के नागरिकों के लिए रोजगार उत्पन्न करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। ऐसी एक योजना मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है मध्य प्रदेश मुख़्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2022. यह योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बनायीं गयी है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की सरकार बेरोजगार नागरिक को रोजगार हेतु लोन प्रदान करेगी। अगर आप इस योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल व कम्प्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति आवेदन फॉर्म भर सकते है।

आज हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है, योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं, MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की स्थिति कैसे जाने, योजना का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया आदि के बारे में बताने जा रहे है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2022
मध्यप्रदेश उद्यम क्रांति योजना को राज्य के मुख्यमंत्री जी ने 13 मार्च 2021 को आरंभ किया था। योजना को शुरू करने का एलान नगरोदय मिशन के उद्घाटन प्रोग्राम में हुआ। योजना के तहत जो युवा नागरिक खुद का उद्योग व स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है उन्हें सरकार लोन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। बता देते है, लोन की गारंटी सरकार द्वारा बैंक को दी जाएगी अर्थात नागरिक को कोई भी लोन लेने के लिए किसी तरह की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होगी। योजना की एक खासियत यह भी है कि जो लोग लोन लेंगे उन्हें ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे युवा नागरिक आसानी से आप स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे और अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे।

योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू की जा चुकी है। नागरिक निर्धारित समय से पहले योजना का आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। जो नागरिक सर्विस बिज़नेस या नए इंडस्ट्री (उद्योग) शुरू करना चाहते है केवल उन्ही नागरिक को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन प्रदान करके उनकी सहायता की जाएगी। नागरिक को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा। जिसमे उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को 50 लाख तक लोन और सेवा सर्विस शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये तक लोन मिलेगा। योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे। इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है जो कि आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। नागरिक को 3% की ब्याज सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

योजना नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
राज्य मध्यप्रदेश
साल 2022
लाभ लेने वाले राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य स्वरोजगार हेतु युवा नागरिकों को प्रोत्साहन देना
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in

MP मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना उद्देश्य
योजना का उद्देश्य राज्य के युवा नागरिकों को खुद का रोजगार शुरू करने हेतु लोन प्रदान करके सहायता करना है। सरकार द्वारा यह लोन बिना किसी गारंटी के युवाओं को प्रदान किया जायेगा ताकि उन्हें स्वरोजगार खोलने के लिए किसी तरह की परेशानियाँ ना आ सके। योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी में भी कमी देखने को मिलेगी क्यूंकि जो युवा अपना बिज़नेस शुरू करेगा वह बाकियों को भी रोजगार दे सकेगा, जिससे सभी नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर पाएंगे। योजना का लाभ आवेदक तभी उठा सकते है जब वह इसका आवेदन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button