पाटन में 1 लाख 40 हजार के जेवर-नगदी चोरी : मटर तोडऩे खेत गयी महिला के घर में चोरों ने बोला धाबा

जबलपुर, यशभारत। पाटन के भदरवारा में मटर तोडऩे खेत गई महिला के सूने मकान में चोरों ने धाबा बोलते हुए नगदी और जेवरात सहित करीब 1 लाख 40 हजार में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। महिला जब वापस आई तो देखा कि दरबाजे का कुंदा टूटा हुआ पड़ा था और अलमारी से जेवरात और गहने गायब थे। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
पुलिस को श्रीमती सावित्री बाई चैधरी 38 वर्ष निवासी भदरवारा ने बताया कि उसकी बेटी अनामिका तथा बेटा आकाश भाईदोज में बड़ी बेटी के यहां बेनीखेड़ा गये थे। वह अपनी सास, जिठानी तथा मोहल्ले के लोगों के साथ मटर तोडऩे ग्राम मुडिय़ा गयी थी । घर पर कोई नहीं था। जब े घर वापस आयी देखा दरवाजे का ताला टूटा था अंदर कमरे में रखी आलमारी का ताला तथा बिस्तर पेटी का कुंदा टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने की झुमकी, हार, मंगलसूत्र, टाप्स, चांदी की 3 जोड़ीपायल, एक जोड़ी बाजूबंद, 1 कड्डोरा, हाथ की मेंहदी, बिछिया, चैन तथा नगद 20 हजार रूपये गायब थे । कोई शातिर चोर सूने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर नगदी सहित सोने चांदी के जवेर कीमती लगभग 1 लाख 40 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है।