जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में मंत्री के घर पर पुलिस की दबिश : भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

जबलपुर, यशभारत। पनागर में मंत्री के घर में दबिश देकर पुलिस ने 320 पाव देशी शराब सहित अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपी ग्राहक को सप्लाई देने के लिए शराब छुपाकर रखे था। जिसे दबोचकर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि ग्राम बिझुआ का मंत्री उर्फ सोनू उर्फ सुरजीत पटैल 30 वर्ष अपने मकान की परछी में रखे उड़द की बोरी के बीच में भारी मात्रा में देशी शराब बोरियों में भरकर बेचने के लिये रखा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर 2 प्लास्टिक की बोरियों में 320 पाव देशी शराब तथा 1 कार्टून में 10 हण्टर बियर रखी मिली ।