पति बोल-सुन नहीं सकता, धारदार हथियार घोंपकर की हत्या : दर्जनों से पूछताछ जारी, किसी से नहीं था बैर

जबलपुर, यशभारत। पनागर में एक दिव्यांग अधेड़ की हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक बहुत कम ही बोल और सुन सकता था और उसकी किसी से भी कोई बुराई नहीं थी। फिलहाल पुलिस मृतक के साथी, रिश्तेदारों के कथन दर्ज करवा रही है। साथ ही क्षेत्र के बदमाशों की भी कुंडली खंगाली जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ग्राम कसही में हत्या होने की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस को गुड्डीबाई प्रजापति 48 वर्ष निवासी ग्राम कसही थाना पनागर ने बताया कि वह मजदूरी करती है तथा उसके पति मुन्नालाल प्रजापति 55 वर्ष मड़ई रांझी में गुप्ता ट्रेडर्स में काम करते है। विगत दिवस पति मुन्नालाल रजक मजदूरी के लिये घर से निकले , ग्राम झुरझुरू पुल तक वह और पति साथ में गये वहां से वह ग्राम झुरझुरू में गौरव शर्मा की साईट में ठेकेदार वीरेन्द्र महोबिया के साथ काम करने चली गयी और उसके पति पैदल-पैदल मडई रांझी चले गये । वह शाम को अपने साथ काम करने वाले गांव के मजदूर राहुल गोड़ के साथ बाइक में बैठकर वापस घर आ रही थी तभी देखा कि उसके पति बदहवास पड़े है और चेहरे व गले में चोट के निशान थे घर लाने पर पति के प्राण निकल चुके थे।