निगमायुक्त की सक्रियता से वृंदानवन कालोनी के लोगों को आवागमन में मिली राहत

जबलपुर, यशभारत। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा सीवर लाइन के कार्यो की नियमित रूप से निगरानी एवं समीक्षा की जा रही है, जिसके कारण शहर में सीवर के कार्यो में अब काफी प्रगति दिखाई दे रही है। 11 जनवरी को निगमायुक्त के समक्ष वृंदावन विहार जन विकास समिति जबलपुर के द्वारा एक ज्ञापन देकर जानकारी दी गयी थी कि वृंदावन कॉलोनी वार्ड क्र. 72 जोन क्र. 15 के अंतर्गत स्थापित है। जहॉं पर अधूरे सीवर कार्यो के कारण कॉलोनी के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। समिति द्वारा साफ-सफाई एवं रोड़ नाली से संबंधित चीजों को भी पत्र में उल्लेख किया था, जिसपर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सक्रियता दिखाते हुए प्रकरण में संज्ञान में लिया और वृंदावन कॉलोनी में चल रहे सीवर कार्यो को पूर्ण कराकर आवागमन को सुगम बनाया। उन्होंने बताया कि यहॉं पर सीवर लाइन कार्य पूर्ण होने के उपरांत साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाई गयी है तथा संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि नियमित रूप से यहॉं पर सड़क, नाला, नाली एवं कंजरवेंसियों की सफाई कराई जाए। निगमायुक्त के सतत् निगरानी एवं सक्रियता के कारण यहॉं के लोगों को काफी राहत मिली है।