नाबालिक के ऊपर गिरा स्कूल का छज्जा : मेडिकल रेफर, निर्माणधीन स्कूल में दूसरी घटना

जबलपुर यश भारत । बेलखेड़ा मैं एक निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से 16 वर्षीय बालक घायल हो गया लोगों को जब इस घटना का पता चला तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बालक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलखेड़ा चौधरी मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय अर्जुन पिता गोपाल चौधरी आज अस्पताल के सामने से निकल रहा था इसी दौरान वहां पर निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आई उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस के अनुसार इसके पूर्व भी इस निर्माण दिन स्कूल का छज्जा गिरने से एक बालक की मौत हो गई थी आज दोपहर फिर उसी स्कूल का छज्जा गिरने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।