
कटनी।स्लीमनाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर। बरगी से बाणसागर तक जाने वाली दाए तट अंडरग्राउंड टनल नहर कार्य के दौरान मिट्टी ढकने से 5 लोग दब गए हैं जिनका अभी तक पता नहीं चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। वही तीन मजदूर दीपक , नर्मदा ‘मुन्नी दास’ को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया । अभी भी पांच मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा हूं एक सुपरवाइजर का पता नहीं लग पा रहा रवि, सुपरवाइजर गोरेलाल ,विजय कुमार , मोतीलाल , इंद्रमणि सभी सिंगरौली जिला के निवासी थे। ठेकेदार की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा।