
मुरैना के बाल सम्प्रेषण गृह में अपचारी किशोरों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों को चोट आईं हैं। यह किशोर सम्प्रेषण गृह से भागने की फिराक में थे। पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल भेजा गया। घटना मंगलवार देर रात की है।
मुरैना के स्टेशन रोड थानांर्गत आने वाले बाल सम्प्रेषण गृह में बतौर सुरक्षा विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के दो जवान तैनात थे। मंगलवार की रात सम्प्रेषण गृह के अपचारी किशोरों ने उन पर हमला बोल दिया। यह अपचारी किशोर भागने की फिराक में थे।
पहले भी भाग चुके हैं अपचारी किशोर
बाल सम्प्रेषण गृह में वर्तमान में 8 से 10 अपचारी किशोर हैं। पहले भी यह किशोर भाग चुके हैं तथा उनको बाद में वापस पकड़ कर लाया गया था। इस बार सभी अपचारी किशोरों ने भागने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने पहले प्लानिंग बनाई। प्लानिंग के तहत सुरक्षा में तैनात दोनों सुरक्षा गार्डों पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड के सिर में चोट आई है तथा दूसरे के हाथ में। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पहुंची स्टेशन थाना पुलिस
घटना के तुरंत बाद स्टेशन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने वहां जाकर सबसे पहले दोनों सुरक्षा गार्डों को पुलिस की गाड़ी में बैठालकर जिला अस्पताल भिजवाया तथा उसके बाद सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा कड़ी कर दी।