नवविवाहिता फांसी पर झूली! : भाई ने कहा- बहन से की गई मारपीट, वह मौत का रास्ता नहीं चुन सकती, क्षेत्र में हड़कंप
मामला संदिग्ध, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत आनंद नगर, रजा चौक में देर रात एक नवविववाहिता ने फांसी लगा ली। परिजनों ने जब महिला को फंदे पर लटकते हुए देखा तो चीख पड़े। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। तो वहीं मृतिका के भाई ने कहा कि बहन से जमकर मारपीट की गई है। उसके पूरे शरीर में चोट के निशान है। उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोजिमा कुरैशी पति बहाबुद्दीन कुरेशी 24 वर्ष ने दरमियानी रात अपने कमरे के पंखे में चुनरी से लटककर फांसी लगा ली है। लेकिन मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।
पूरे शरीर में है चोट के निशान
वहीं भुआबिछुआ निवासी शानू कुरैशी ने बताया कि उसकी बहन मौत का रास्ता अख्तियार नहीं कर सकती है। वह जॉब करती थी और दो महिने बाद उसे शिक्षिका के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी। जैसे ही ससुराल पक्ष ने जानकारी दी वह भागा-भागा आया। बहन के पूरे शरीर में चोट के निशान है। जिससे लगता है कि उसके साथ मारपीट की गई है।
हॉस्पिटल में जॉब के दौरान हो गया था प्यार
पीडि़त शानू कुरैशी ने बताया कि उसकी बहन ने मनपसंद शादी की थी। दोनों ही हॉस्पिटल में नौकरी करते थे और फिर दोनेां के बीच प्यार हो गया। परिजनों की रजामंदी के बाद शादी हो गयी। लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि उनकी बहन के द्वारा किए गए फैसले का हर्जाना उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा। बहरहाल मामले की पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है।