
भोपाल यशभारत। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अमला लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन कई मार्गों पर बेतरतीब खड़े वाहन लोगों के लिए समस्या बन गए हैं। मुख्य मार्गों पर जहां तहां खड़े वाहनों से लोगों को रोजाना जाम की स्थिति का सामाना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि शहर के प्रमुख चौराहों से निकलना भी दूीार हो गया है। लोगों का समय ट्रैफिक जाम से निकलने में समाप्त हो रहा है। सड?ों पर वाहना का दबाव बढ़ता जा रहा है। शहर में कई जगहों पर का पार्किंग नहीं होने के कारण लोग सड?ों के किनारे ही वाहन खड़े करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसके चलते भी जाम लग रहा है। शहर में कई जगह ऐसी हैं जहां पर वाहन पार्किंग नही हैँ।
यहां हो रही सबसे ज्यादा परेशानी
राजधानी के कई इलाकें ऐसे हैं जहां पर वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एमपी नगर से लेकर चौराहा तक पार्किंग नहीं है। इसी तरह दस नंरब और पांच नंबर पर भी वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं है। इन इलाकों में वाहन रोड पर ही खड़े हो रहे हैं। यशभारत टीम ने शहर के कुछ इलाकों का जायजा लिया तो नजारे चौंकाने वाले नजर आए। मार्गों पर रोड किनारे ही कई कारें खड़ी हुई मिली।
शाम के समय लग रहा जाम
पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण शहर में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। हालात यह है कि यातायात पुलिस भी इस जाम की समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पा रही है। वाहन चालकों का कहना है कि पार्किंग नहीं होने के कारण जहां जगह होती है वहां पर वाहन खड़ा करना पड़ता है। कई बार स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन समस्या का सामधान नहीं हो सका है।
पुराने भोपाल में नहीं है
वाहनों के लिए जगह
भोपाल के पुराने शहर में सबसे पुराना बाजार है, यहां करीब दो लाख से अधिक व्यापारी हैं। लोगों का आना जाना दिन भर होता है, लेकिन लोगों के लिए यहां भी जगह नहीं है। चौक बाजार, आजाद मार्केट, जुमेराती, जहंगीराबाद, जनकपुरी, हनुमानगंज और इनसे सटे बाजारों में जाम की स्थिति बन रही है। यहां रोजाना बीस से तीस हजार वाहनों का अवागन होता है। चार पहिया वाहन यहां से गुजर नहीं पाते हैं।
यहां हैं मल्टीलेवल पार्किंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट, मनसरोवर कम्प्लेक्स, रवींद्र भवन के पीछे, बोट क्ल्ब, नगर निगम के समने, भारत टाकीज के सामने, पुरानी तहहसील, जीएमसी, दस नंबर, मनीषा मार्केट, इतवारा बाजार, मछली मार्केट, कजी कैंप, जिंसी चौहराहा, जुमेराती, भोपाल टाकीज, सिंधी कालोनी।
मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण डायवर्ट करना पड़ मार्ग जिम्मेदारी अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण मार्ग को डायवर्ट करना पड़ रहा है। जिसके चलते भी लोगों को परेशानी हो रही है। बड़ी मशीनों को इंस्टॉलेशन रोड पर ही किया जा रहा है। लोगों को मार्ग की जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के करण डायवर्ट मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन रही है।