नवविवाहिता ने चुना मौत का रास्ता : दो साल की मासूम के सिर से उठा माँ का साया, कमरे में लटका मिला शव

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता ने दरमियानी रात अपने घर में चुन्नी का फंदा बनाकर, आत्महत्या कर ली। मृतिका की दो साल की बेटी है। परिजनों ने जब कमरे में महिला की फंदे में झूलती हुई लाश देखी तो सन्न रह गए। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पवन कुमार पिता सूरज निवासी तिघरा ने सूचना दी कि वर्षा पटैल 25 साल पिता संदीप पटैल, स्टार सिटी थाना माढ़ोताल में किराए के मकान में सपरिवार रहती थीं। जिन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को परिजनों ने बताया कि वर्षा पटैल की दो साल की बेटी अक्षिता है। जिस वक्त यह घटना हुई पति घर में नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, जिसके बाद ही सच्चाई का खुलासा होगा।