अनियंत्रित बस रेलवे ट्रैक पर गिरी, चार लोगों की मौत
राजस्थान के दौसा में एक भीषण हादसा हुआ
अनियंत्रित बस रेलवे ट्रैक पर गिरी, चार लोगों की मौत……… राजस्थान के दौसा में एक भीषण हादसा हुआ है। दौसा कलेक्ट्रेट सर्किल के पास एक बस अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवागमन को रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है।दौसा कलक्ट्रेट से 300 मीटर दूर हाईवे 21 पर बने आरओबी की दीवार तोड़ कर एक निजी कोच बस रात करीब 2.15 बजे रेल्वे ट्रेक पर गिर गई। सूचना के बाद दौसा प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक आरोबी के पास रास्ता नहीं होने से बचाव व राहत कार्य में परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा। घंटो की मशक्कत के बाद बस में फंसे लोगों को निकाला। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहा है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दौसा के एडीएम राजकुमार कासवा ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 की मौत हो गई है।