जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नगर निगम जेसीबी का टायर फटा, ड्रायवर की मौत: हवा भरते समय हुए हादसा

जबलपुर, यशभारत। दमोहनाका नगर निगम जोन क्रमांक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेसीबी के टायर फटने से ड्रायवर की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ड्रायवर जेसीबी में का अगला चका फिट कर रहा था। ड्रायवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुहागी नगर निगम जोन क्रमांक 15 के जेसीबी ड्रायवर धर्मेंद्र डहेरिया की गाड़ी का सामने का पहला चका दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के पास पंचर हो गया। धर्मेंद्र गाड़ी का पंचर बनवाकर चके को फिट कर रहा था उसी वक्त टायर तेज आवाज के साथ फटा और ड्रायवर सिर बल दूर जाकर छिटक गया। सिर में चोट लगने के कारण ड्रायवर लहूलुहान हो गया जिसे क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।