दिन में करते थे आराम और रात को देते थे वारदात को अंजाम जीआरपी की स्पेशल टीम ने दबोचे दो शातिर बदमाश कब्जे से एक लाख के जेवरात बरामद

जबलपुर यश भारत
उत्तर प्रदेश के मानिकपुर के रहने वाले दो शातिर बदमाश जबलपुर के माढ़ोताल में किराए का मकान लेकर दिन भर ट्रेनों में चोरी लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए योजना बनाते थे और रात में स्टेशन पहुंचकर रेल यात्रियों को अपना निशाना बना कर उनके साथ लूट करते थे जीआरपी ने ऐसे दो बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद उनके पास से चोरी लूट के जेवरात बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के उपरांत रेल न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया/
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल विनायक वर्मा के निर्देशन पर ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया आदि में संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए जीआरपी कर्मियों को आदेशित किया है जिस के परिपालन में बीती रात जीआरपी की स्पेशल टीम द्वारा प्लेटफार्म नंबर 6 के मुसाफिर खाना के पास किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े दो शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम 24 वर्षीय धनराज पिता चुनकवन निवासी जवाहर नगर मानिकपुर उत्तर प्रदेश एवं उसका साथी लल्लू राम उर्फ लालू बताया जीआरपी द्वारा इन से कड़ाई से पूछताछ करने पर लूट एवम चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया इनके पास से सोने की झुमकी लॉकेट लौंग अंगूठी पायल बिछिया जप्त की गई टोटल कीमती एक लाख रुपए बताया गया उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी सुनील नेमा के मार्गदर्शन में एएसआई आरएल उईके रामलाल प्रजापति प्रधान आरक्षक सुशील सिंह मनोज मिश्रा एवं आनंद द्वारा की गई/
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी को प्रियंका दुबे जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस के एस /2 कोच में सवार होकर ग्वालियर की यात्रा कर रही थी ट्रेन जबलपुर से रवाना होने के बाद दोनों शातिर बदमाशों ने कोच में भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए प्रियंका दुबे का लेडीज पर्स पलक झपकते पार कर दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे पर्स में सोने की अंगूठी 1 जोड़ी पायल बिछिया एवं नकदी 18 हजार रुपए रखे हुए थे घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा जीआरपी में दर्ज कराई गई थी इसी तरह से नरसिंहपुर निवासी 40 वर्षीय उमा शंकर प्रजापति पत्नी के साथ किसी ट्रेन में सवार होकर जबलपुर आए हुए थे जब है दोनों प्लेटफार्म नंबर 6 के एस्केलेटर से नीचे उतर रहे थे इसी दौरान इन दोनों शातिर बदमाशों ने महिला का लेडीज पर्स पार कर दिया था जिसके अंदर 1 जोड़ी सोने की झुमकी लॉकेट लौंग कुल कीमतों 50 हजार रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए थे/
दोनों के विरुद्ध जीआरपी में दर्ज हैं9 अपराध
पकड़े गए दोनों बदमाशों के विरुद्ध कटनी सतना जबलपुर एवं भोपाल जीआरपी में नो गंभीर अपराध दर्ज हैं इन दोनों की जीआरपी द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी बीती रात दोनों बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है/