जबलपुरमध्य प्रदेश
दमोह में आकाशी बिजली का कोहराम: एक युवक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

दमोह , यश भारतl दमोह में बीते दो दिनों से बारिश जारी है। इसी के चलते आकाशीय बिजली गिरने से आज फिर एक मजदूर की मौत हो गई है और दो घायल हुए हैं। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है और लोग दहशत में हैl
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को भी शहर के पालंदी चौराहे इलाके में काम करते समय एक मजदूर पर आकाशी बिजली गिरी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी, वहीं एक और युवक घायल हो गया था।
जानकारी अनुसार मृतक हल्ले पिता हरिसिंह आदिवासी (30), निवासी हरदुआ, थाना तेजगढ़ की मौत हुई है जो गांव के वृंदावन के खेत पर रहकर मजदूरी करता था। पुलिस जांच जारी हैl