तीन शिकारी हथियार सहित गिरफ्तार: नौरादेही अभ्यारण में करने गए थे शिकार

सागर , यश भारत। नौरादेही अभयारण्य में हथियार लेकर शिकार करने गए चार आरोपितों में से वन अमले ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एक आरोपित अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला।
जानकारी मुताबिक खेतों के आगे काम कर रहे लोगों ने वन अमले को सूचना दी थी, कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के उद्देश्य से बंदूक एवं अन्य सामान के साथ जंगल के भीतर बरकोटी हर की तरफ गए हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद अमले ने अधिकारियों का मार्गदर्शन लेते हुए आरोपितों को मौके पर घेरा और घेराबंदी कर तीन आरोपित खड़ी पिता पूरन रैकवार निवासी मुडेरी तहसील दमोह, राजेश पिता दामोदर लोधी निवासी मुहरा, तहसील तेंदूखेड़ा और जीवन पिता जगदीश लोधी निवासी मुहरा, तहसील तेंदूखेड़ा को गिरफ्तार किया तथा एक अन्य आरोपित घूमन पिता महेन्द्र लोधी निवासी जमुनिया रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। इसकी तलाश जारी है।