तीनों चाकूबाज चढ़े पुलिस के हत्थे : युवक के पेट में ताबड़तोड़ वार कर हुए थे फरार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के ग्रमा गुर्दा अमखेरा में युवक के पेट में चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर, लहूलुहान करने वाले तीनों शातिर आरोपियों को मुस्तैद पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वीरेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि वह अमखेरा का निवासी है। दरमियानी रात उसके घर में घुसकर छोटू पटैल और उसके दो अन्य साथियों ने जमकर मारपीट कर चाकूओं से वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी के बाद परिजनों ने आननफानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मर्डर करने आए थे आरोपी
बताया जाता है कि वीरेन्द्र और छोटू पटैल व उसके दो अन्य साथियों की वर्षों से पुरानी रंजिश है। जिसके चलते छोटू पटैल पीडि़त वीरेन्द्र का मर्डर करने के लिए अपने साथियेां के साथ पहले तो घर में गालीगलौच करते हुए दाखिल हुआ और फिर वीरेन्द्र को घसीटकर बाहर लेकर आए और दनादन चाकू, तलवारों से वार कर दिया। जिसके बाद वीरेन्द्र खून से लथपथ होकर वहीं बेहोश होकर गिर गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है।
शहर से बाहर भागने की फिरार में थे आरोपी
अधारताल एसआई अनिल पटैल ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर शहर से बाहर भागने की फिराक में थे, लेकिन मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर पुलिस ने तीनों को समय रहते दबोच लिया।