जबलपुरमध्य प्रदेश
डॉन बनने की चाहत में पिस्टल लेकर घूम रहा था आरोपी : पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज पुलिस ने शताब्दीपुरम में डॉन बनने की चाहत में पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। जिससे पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी प्रफु ल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि शताब्दीपुरम एफ 5 ब्लाक के सामने एक युवक पिस्टल लिये खड़ा है सूचना पर दबिश देकर सूरज ठाकुर 25 वर्ष निवासी दक्षिण मिलौनीगंज छोटा फु हारा वर्तमान पता जेडीए ब्लाक एफ 5 को दबोचकर तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ एक पिस्टल खोसें मिला, जिसे जब्त करते हुये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।