मध्य प्रदेशराज्य
टीआई के भाई पर गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : साथी अभी भी फरार

रीवा lचोरहाटा में विवाह कार्यक्रम के दौरान टी आई के भाई पर फायरिंग करने वाले आरोपी दीपक सिंह को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से रिमांड पर ले लिया दीपक सिंह निवासी हरदुआ वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान शामिल होने चोरहाटा एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थेl
वाद विवाद के बाद दीपक सिंह ने फायरिंग कर टी के भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया थाl पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी आरोपी से फायरिंग में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली गई चोरहाटा थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड समाप्त होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है जिसका एक साथी अभी भी फरार है. चोरहाटा टी आई ने बताया कि काफ़ी दिनों से आरोपी दीपक सिंह फरार चल रहा था सूचना मिलने पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश कर दिया गया हैl