जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में लापरवाही, आधे घंटे लेट शुरू हो रही परीक्षाएं ईमेल से भेजे रहे प्रश्नपत्र

जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्र्विज्ञान यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा की गोपनीयता को भंग कर ईमेल के माध्यम से प्रश्रपत्र भेजे जा रहे हैं साथ ही परीक्षा समय पर भी शुरू नहीं हो रही है। यह आरोप छात्र नेता अभिषेक पांडे ने लगाए हैं। छात्र नेता का कहना है कि मेडीकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक की की लाफऱवाही की हद्दे पार हो रही है। प्रश्नपत्र ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे और पेपर अपने तय समय से आधा घंटा लेट हो रहे हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी की व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही कभी कापी गीली तो कभी अनुपस्थित छात्रके पास तो कभी पास छात्र के फेल तो कभी हज़ारो छात्रों के त्रुटिपूर्ण परिणाम से व्याख्या विश्वविद्यालय के नियंत्रक विश्वविद्यालय को पटरी में लाने में नाकाम साबित हुए है। वर्तमान में विश्वविद्यालय भगवान भरोसे से है ये कहना गलत नहीं होगा। वर्तमान में चल रही परीक्षाओं में ना तो प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुँच रहे और तो और उन प्रश्न पत्र को केंद्रों पर भेजने के लिए विश्वविद्यालय जी मेल का उपयोग कर रहा है ऐसे में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता पर संदेह की स्थिति बनी हुई है।