जबलपुर में युवती का अपहरण : कार सवार बदमाशों ने 10 घंटे बाद छोड़ा, जिंदा जलाने की दी धमकी

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर के रांझी में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार सवार बदमाशों ने 28 वर्षीय युवती को सरेराह अगवा कर लिया। बदमाशों में एक उस पर जबरन शादी का दबाव डाल रहा है। बदमाशों ने 10 घंटे बाद युवती को धमकी देते हुए छोड़ा कि उनकी बात नहीं मानी तो उसे और उसके घरवालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला देंगे। युवती बदमाशों के दहशत से तीन दिन बाद शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत कर पाई।
तिदनी जलगांव पनागर निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि इमलिया निवासी लल्लन शुक्ला उर्फ राकेश शुक्ला वर्तमान में महाराजपुर में किराए के मकान में रहता है। लल्लन शुक्ला पारिवारिक रिश्तेदार के यहां आता जाता है। इस कारण उसे जानती है। लल्लन रेवा पाली मार्क फैक्ट्री रिछाई में काम करता है। वहां उसका छोटा भाई भी काम करता है।
शादी के लिए धमकी दे रहा
पीड़िता के मुताबिक लल्लन उससे इकतरफा प्यार करता है। उसे एक माह से मानसिक रूप से दबाव बनाकर शादी के लिए धमकी दे रहा है कि ‘यदि तू मेरे साथ शादी नहीं करोगी, तो तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा। पूनम एक महीने से दहशत में जी रही है। रिश्तेदारी और संकोच के चलते उसने घरवालों को भी इसके बारे में बताने की हिम्मत नहीं कर पाई।
किया अपहरण
युवती ने बताया कि 18 मई को दोपहर में एक बजे अचानक गोकलपुर चौराहे के पास राकेश शुक्ला उर्फ लल्लन शुक्ला, उसके साथी पंकज और प्रेम कार एमपी 20 सीई 0008 से मिले। राकेश ने उसका हाथ पकड़ कर जबरन कार में बैठा लिया। तीनों ने धमकाते हुए कहा कि थाना प्रभारी पनागर को हम लोग हफ्ता देते हैं, जैसा हम कह रहे हैं, वैसा करो, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती। शादी तो तेरे को करनी पड़ेगी।
कसही गांव के पास उतार कर भागे
युवती के मुताबिक लल्लन उसका बैग अपने साथ ले गया। उसका मोबाइल छुड़ाकर स्विच आफ कर दिया। रात 11 बजे कसही गांव के पास ये बोलकर उतार दिया कि जैसा बोला है, वैसा करना। आरोपी मोबाइल पर भी धमकी दे रहे हैं। वे अनैतिक दबाव बना रहे हैं। युवती का दावा है कि आरोपी की पूरी रिकॉर्डिंग उसके पास है।