जबलपुर में महापौर प्रत्याशी का नाम मतदाता सूची से गायब : वोटर आईडी लेकर कलेक्ट्रेट में घूमती रही प्रत्याशी फिर भी नहीं हुई सुनवाई

जबलपुर, । ऐनवक्त पर धोखा- कुछ ऐसी ही कहानी है एक महापौर प्रत्याशी की। उसको उसके दल से टिकट तो मिल गया, लेकिन जब वो नाम निर्देशन पत्र जमा कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचीं तो पता चला कि उनका तो नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। इसके बाद डैमेज-कंट्रोल के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
बात की जा रही है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महापौर उम्मीदवार शशि सिंह बघेल की। शशि सिंह बघेल वर्तमान में कछपुरा ब्रिज मालगोदाम के पास रहती हैं। उनको राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को जब शशि सिंह कलेक्ट्रेट अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराने पहुंचीं तो उनको पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में ही नहीं है। इसका पता चलते ही राकांपा कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई। शशि सिंह ने बताया कि वो पहले चेरीताल वार्ड के शिव नगर में रहती थीं। वहां का उनका मतदाता परिचय पत्र भी है। लेकिन उनको ये नहीं पता कि उनका नाम मतदाता सूची से कैसे विलोपित कर दिया गया।
मजबूरी में न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा
राष्ट्रीय वादी कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय नेता राजेश जायसवाल ने यश भारत से चर्चा करते हुए बताया कि महापौर प्रत्याशी के पास वोटर आईडी है लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है इसको लेकर पार्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन दे चुकी है बावजूद इसका निराकरण नहीं किया गया है अगर जिला प्रशासन इस समस्या का निराकरण नहीं करेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कोर्ट की शरण ली गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता का आरोप है कि उनके प्रत्याशी के साथ जानबूझकर ऐसी घटना की गई है क्योंकि बड़ी पार्टियां नहीं चाहती की उनके समकक्ष वजनदार दमदार प्रत्याशी मैदान पर उतरे।