जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में मलेरिया, डेंगू दस्तक ना दे, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय : जागरुकता रथ निकालकर लोगों के बीच पहुंचे

जबलपुर, यशभारत। शहर में जून के आगाज के साथ मलेरिया निरोधक दिवस मनाया जा रहा है। जो आज एक जून से 30 जून तक मनाया जायेगा। इस पूरे माह में मलेरिया से बचाव हेतु जागरूकता अभियान सतत चलता रहेगा। जिसका प्रचार प्रसार पूरे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में रथ के द्वारा चलाया जायेगा। प्रचार प्रसार से लोगों साफ सफाई रखने की समझाईस भी दी जा रही है।
इस मौसम में मच्छरों के काटने से मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां होती है जिसके बचाव हेतु विश्व मलेरिया दिवस के तत्वाधान में लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं ।यह मौसम हमारे लिये काफ ी नुकसान दायक होता है जिससे मलेरिया डेंगू जैसे मच्छर गंदे पानी और जगहों पर पनपते हैं जिनके काटने से गंभीर बीमारियां होती हैं। इन्हीं बीमारियों से बचने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है । जो पूरे माह चलेगा।