जबलपुर में टीवी देखने घर आए युवक ने किशोरी को मारा झपट्टा : हाथ पकड़कर की अश्लील हरकतें

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के पन्नी मोहल्ला में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी पहले तो बहान से किशोरी के घर गया और टीव्ही देखने के लिए बैठ गया। जब पीडि़ता के नाना दूसरे कमरे में चले गए तो आरोपी ने किशोरी पर झपट्टा मारते हुए हाथ पकड़कर अश£ील हरकतें करने लगा। जिसके बाद घबराई किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
परिजनों के साथ थाने पहुंची 12 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह अपने नाना के यहां पन्नी मोहल्ला सुहागी में रहती है। रात में मोहल्ले का शुनील चक्रवर्ती घर आया तो नाना ने दरबाजा खोला। अंदर आकर टीव्ही देखने लगा और नाना के कमरे में जाते ही वह साथ में टीव्ही देखने की जिद करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। जब उसने विरोध किया तो मुंह दबाने लगा। जिसके बाद वह घबरा गई और आवाज देकर नाना को बुलाया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस अब आरोपी को तलाश करने में जुटी है।